मंत्री ने किया विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों का शिलान्यास

0
843

-कहा आगे भी करता रहूंगा विकास के कार्य
बक्सर खबर। परिवहन मंत्री संतोष निराला ने आज रविवार को तीन पथों का शिलान्यास किया। दोपहर के वक्त वे कजरियां गांव पहुंचे। वहां मंगरांव पथ से कजरियां तक जाने वाले मुख्य पथ का शिलान्यास किया। कुछ माह पहले इसी पथ के लिए वहां के लोगों ने मंत्री का घेराव किया था। लेकिन, आज मांग पूरी होते देख गांव के लोगों ने उनको बधाई दी। वहां उनका स्वागत भी हुआ। छोटा समारोह आयोजित किया गया था। जिसकी मंच की अध्यक्षता धर्मराज पांडे और संचालन सर्वेश्वर पांडे ने की।

मंत्री ने वहां पहुंचे लोगों को संबोधित भी किया। उनके अनुसार दशहरा से पहले सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मौके पर वीर राय ,संजय सिंह, वंश नारायण पांडेय , ठाकुर दयाल पांडेय नागपुर पंचायत के मुखिया अमित राय , युवा जदयू के जिला महासचिव विमलेन्द्र कुमार बब्लु, जदयू प्रखंड अध्यक्ष फूटूचंद सामाजिक कार्यकर्ता मकरध्वज सिंह विद्रोही के अलावे कई लोग मौजूद थे। यहां से मंत्री का काफिला राजपुर के पूर्वी क्षेत्र की ओर बढ़ा वहां भी अन्य दो सड़कों का शिलान्यास किया।

-कथराई-विशनपुरा पथ का शिलान्यास करते मंत्री निराला

धनसोई दिनारा मुख्य पथ से पठकवलिया डीहीटा टोला तक के सड़क मार्ग और कथराईं पुल से बालकिशनपुर ,बिशनपुरा फाल तक के रास्ते का शिलान्यास भी हुआ। यहां भी कुछ दिनों पहले लोगों ने विरोध के स्वर उठाए थे। लेकिन, सड़का शिलान्यास कर उन्होंने लोगों की नाराजगी समाप्त कर दी। इस इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौबे ने कहा। आजादी के बाद से हमारे इलाके में पक्की सड़क नहीं थी। रास्ता बदलकर जाना पड़ता था। आज गांव के लोग इस कार्य से खुश हैं। मौके पर विक्रमा पांडेय, हरेराम चौबे, बबन चौबे, सुधाकर पांडेय, बुच्चा दुबे, बचन राम, जगजीवन राम, सुदर्शन राम, उमेश चौबे, मिथिलेश चौबे, राजु चौबे, राकेश, महेन्द्र चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here