-सेवा निवृत नेवी अफसर से हुई मारपीट के बाद उठ रहे विरोध के स्वर
बक्सर खबर। महाराष्ट्र में नेवी के पूर्व अफसर मदन शर्मा के साथ हुई मारपीट का विरोध पूरे राज्य में हो रहा है। रविवार को स्टेशन रोड के शहीद स्मारक के पास पूर्व सैनिक संघ एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के लोग एकत्र हुए। सभी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उद्धव ठाकरे का पुतला बना उसे चप्पल की माला पहनाई गयी। साथ ही एक कार्टून पोस्टर भी चस्पाया गया। जिस पर महाराष्ट्र सीएम को लाचार श्री की संज्ञा दी गई थी।
शहीद स्मारक से प्रारंभ हुआ यह प्रदर्शन ज्योति चौक तक गया। वहां पुतला जलाया गया। इसका नेतृत्व कर रहे पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सह सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का चेहरा सबके सामने आ गया है। हम अपने ही देश में सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान सह संयोजक प्रेम प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार चौबे, रमेश सिंह, महेश प्रसाद, शैलेश ठाकुर, शिवमंगल सिंह, दयाशंकर यादव, केशो सिंह, सुमेर ठाकुर, रामजी सिंह, रास बिहारी, वीएम पाठक आदि मौजूद रहे।