बक्सर खबर। शहर के स्टेशन से सटे मित्रलोक कालोनी के युवाओं ने रविवार को प्रदर्शन किया। यहां गलियों और रास्ते की हालत बहुत खराब है। इस वजह से एकजुट हुए युवाओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया। युवाओं का साथ देने सामाजिक कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी वहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा विकास के दावे ढकोसला हैं। सड़क एक बुनियादी जरुरत है। वह भी यहां के लोगों को मयस्सर नहीं।
वही अंत्योदय सेवा संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने झूठे वादे करने वालों के खिलाफ आप एकजुट हों। वहीं अन्य युवाओं का कहना था। इस इलाके में 1200 सौ से अधिक लोग रहते हैं। बावजूद इसके हमारी उपेक्षा हो रही है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में व्यंकटेश ओझा, राकेश ओझा, चितरंजन ओझा, राहुल दुबे, रवि सिंह, देवेंद्र सिंह, रामजी तिवारी, अभिषेक गुप्ता, सुभाष सिंह, कामेश्वर पांडे, सतीश श्रीवास्तव, राज धारी सिंह, अंगद पाठक, हिमांशु पांडे आदि शामिल रहे।