-एक हुआ फरार, दूसरा है पुराना अपराधी
बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने तीन युवकों को बीते दिन असलहे के साथ गिरफ्तार किया। एक के पास से बारह बोर की बंदूक मिली। वहीं कोरानसराय में पकड़े गए दो युवकों के पास से देसी तमंचा मिला। सोमवार को एसडीपीओ केके सिंह ने पीसी में यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया पहली सफलता सोनवर्षा ओपी को मिली। एनएच 30 पर बाइक से एक युवक जा रहा था। समौरा मोड के पास उसे रोका गया। बाइक पर बोरी थी। उसके अंदर 12 बोर की एकनाली बंदूक मिली।
इस आरोप में गिरफ्तार विनोद कुमार, ग्राम चकचातर, थाना दावथ, जिला रोहतास को जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ पहले से भी दावथ थाने में तीन मुकदमें दर्ज हैं। वहीं कोरानसराय पुलिस ने जिन दो युवकों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। उनके नाम आशिष कुमार, पुत्र योगेन्द्र सिंह, ग्राम नुआंव, थाना मुफस्सिल एवं वेदभास्कर द्विवेदी, पुत्र रामेश्वरनाथ ग्राम दसियांव थाना नावानगर है। गिरफ्तारी के दौरान एक युवक भागने में सफल रहा। उसका नाम मिथिलेश यादव उर्फ करिया, ग्राम नुआंव थाना मुफस्सिल है। उसकी तलाश की जा रही है।