बक्सर खबर। शहर में अगर किसी को आक्सीजन गैस की आवश्यकता हुई। तो उसे रोटरी क्लब मुफ्त सुविधा मुहैया कराएगा। आज मंगलवार को शहर के रामबाग में इसकी शुरूआत हुई। सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने इसका उद्धाटन किया। मौके पर रोटरी के बहुत से सदस्य उपस्थित रहे। एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह अच्छा प्रयास है। लेकिन, मुफ्त गैस देने के दौरान कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए। जो लेनदार की पहचान करे। इससे सिलेंडर की पुन: प्राप्ति आसान रहेगी।
उन्होंने वार्ड पार्षद अथवा मुखिया को इसके लिए उपयुक्त बताया। रोटरी 3250 के पी डी जी पूर्व जिला पाल डा0 सी0 एम0 सिंह जी ने रोटरी बक्सर द्वारा स्थापित इस ऑक्सीजन बैंक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोरोना महामारी में इससे ग्रसित रोगियों को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी कमी को पूरा करने के लिए रोटरी बक्सर ने इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है। रोटरी बक्सर के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन बैंक की सुविधा निशुल्क होगी। जरूरतमंद मरीजों को इसकी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
रोटरी बक्सर की सचिव मीना सिंह ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके द्वारा मानवता को समर्पित इस नेक कार्य के लिए अपनी तरफ से सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। रोटरी बक्सर के पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय सर्राफ, सत्येंद्र सिंह, कृष्णानंद सिंह, दीपक अग्रवाल रोटेरियन सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, अनुराग पान्डेय, रामाशंकर कुशवाहा, राजेश केशरी, सुरेश भौतिका, एस0एम0 साहिल तथा क्लब के आगामी अध्यक्ष सौरभ तिवारी जी तथा रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष वेद प्रकाश,सचिव सूरज वर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।