-नावानगर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बक्सर खबर। अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही डुमरांव की पुलिस ने सोमवार की रात अच्छी सफलता अर्जित की। कुल छह अपराधी तीन देसी कट्टे व आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुए। जिन्हें आज मंगलवार को पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। एसपी नीरज सिंह ने बताया गिरफ्तार अपराधियों में दीपू साह पुत्र वंसरोपन साह ग्राम सोवा, थाना कृष्णाब्रह्म व चंदन कुमार पुत्र सुरेश यादव ग्राम गिरधरबरांव, थाना सोनवर्षा ओपी, पुराने अपराधी हैं। इनकी तलाश पुलिस को पहले से थी। 28 तारीख की रात सूचना मिली।
एक सफेद रंग की बोलेरो से यह लोग शराब और गांजा लेकर जाने वाले हैं। पुलिस ने इनके पीछे अपनी टीम लगा दी। रात के वक्त नावानगर थाना अंतर्गत बुढ़ैला पुल के पास एक गाड़ी में सवार छह लोगों को हिराासत में लिया गया। इनके पास से 500 ग्राम गांजा, 12 हजार नकद, सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जो लोग हिरासत में लिए गए हैं। उनमें उत्तम कुमार पिता योगेन्द्र पासवान, ग्राम सबगतिया, थाना कोरानसराय, ब्रजेश कुमार, पुत्र महेश यादव ग्राम पीडियां, थाना डुमरांव।
संतोष जायसवाल पुत्र मथुरा प्रसाद, ग्राम बिजली बाजार, थाना नगर, जिला आरा। हरिशंकर कुमार पुत्र रामदने सिंह ग्राम चौबेपुर, थाना पिरो, जिला भोजपुर को हिरासत में लिया गया। इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया इस अभियान में डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, नावानगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रसांत, अवधेश एवं डीआइयू टीम का विशेष योगदान है।