-सामान्य वर्ग के लिए 10 हजार रुपये में मिलेगा नामांकन फार्म
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की तैयारी पुरी हो चुकी है। 1 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे से उम्मीदवार अपना नामांकन फार्म दाखिल कर सकते हैं। इसकी तैयारी निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से कर ली गई है। सदर अनुमंडल के सदर विधानसभा और राजपुर विधानसभा का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होगा। जिसकी अवधि सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक की होगी। एक से आठ अक्टूबर तक नामांकन का सिलसिला चलेगा।
जिसके लिए उम्मीदवार अनुमंडल के नजारत कार्यालय से नामांकन फार्म की खरीद कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए फार्म का शुल्क दस हजार रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिए 5000 रुपये निर्धारित है। अर्थात अगर बक्सर विधानसभा से अनुसूचित जाति के लोग चुनाव लडऩा चाहें तो पांच हजार रुपये में फार्म खरीद सकते हैं। वैसे राजपुर सुरक्षित के लिए यह राशि इतनी ही निर्धारित है। क्योंकि वह सीट ही आरक्षित है।