-निर्वाचन आयोग के अनुसार उलटी गिनती शुरू, 8 तक होना है नामांकन
बक्सर खबर। अपने जिले में चार विधानसभा सीटें हैं। जिनके लिए किसी भी दल ने अभी अधिकृत रुप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इस उहापोह की स्थिति में यह माना जा रहा है कि आज अर्थात रविवार को प्रदेश के राजनीतिक दलों द्वारा अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। क्योंकि पहले चरण के लिए आठ अक्टूबर तक ही नामांकन किया जाना है। आज चार तारीख समाप्त हो चुकी है। वैसे रविवार होने के कारण आज अवकाश की तिथि है। जिसके कारण आज नामांकन नहीं होना है।
सोमवार से गुरुवार तक नामांकन होगा। इन चार दिनों में ही सबकुछ तय होना है। ऐसे स्थिति में अगर प्रथम चरण के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होती है। तो समस्या बहुत ही जटिल होगी। अगर बात हम एनडीए और महागठबंधन की करें तो अभी तक किसी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। शेष बचे समय और ताजा हालात के बीच यह माना जा रहा है। आज रविवार को देर रात तक कम से कम सीटों की घोषणा हो जाएगी। कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। रही बात सिम्बल की तो वह आज रात या सोमवार तक जारी होने की उम्मीद है।