-जिलाधिकारी ने झंडा दिखाकर किया रवाना
बक्सर खबर। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए निर्वाचन विभाग अनेक प्रयास रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार चार वीडियो संचालित जागरुकता वाहन एवं इवीएम से जुड़ी जानकारी देने वाले जागरुकता रथ रवाना हुए। डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार ने इन्हें समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही आकर्षक वीडियो तैयार किया गया है। जिसमें मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां हैं। दोनों तरह के चार-चार रथ विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। जिससे एक साथ जिले के सभी क्षेत्रों में साथ-साथ जागरुकता अभियान चलाया जा सके। आम जन को जागरुक करने लिए इवीएम के साथ एक ट्रेनर भी होंगे। जो मशीन के संचालन एवं मतदान की प्रकिया के बारे में बताएंगे।