बक्सर खबर। इस चुनाव में लगभग सभी संवेदनशील बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान नजर आएंगे। क्योंकि यहां चुनाव संपन्न कराने के लिए 50 कंपनियां आ रही हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह रविवार को चुनावी तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बूथों के अलावा चैक-चैराहों व अन्य स्थानों पर भी जवानों की तैनाती की जाएगी। ताकि, कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी न कर सके।
उन्होंने बताया कि जिले में मतदान के दिन अर्द्ध सैनिक बल की 50 कंपनी तैनात होगी। एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। जिसके अनुसार जिले में 5000 अर्द्ध सैनिक बल आने वाले हैं। बीएमपी की 20 कम्पनी (2000 जवान) भी तैनात होगी। साथ ही, 1500 स्थानीय पुलिस अधिकारी तथा महिला व पुरुष जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 500 बाइक सवार पुलिस वालों की टुकड़ी बनायी गयी है। जो संवदेनशील बूथों पर लगातार भ्रमण करेगी।
दियाराचंल में घुड़सवार दल व नाव पर पेट्रोलिंग का इंतजाम
बक्सर खबर। एसपी ने बताया कि जिले का दियारांचल संवेदनशील इलाकों में से एक है। इन इलाकों के लिए विशेष तैयारी की गई है। इस इलाके में दो सौ घुड़सवार दल भ्रमणशील रहेंगे। इनके एक सेक्शन में एक पुलिस अधिकारी व चार जवान शामिल होते हैं। जो गंगा के तटीय इलाकों व बार्डर इलाकों की निगरानी करेंगे। साथ ही, गंगा में मोटरबोट व नाव के सहारे में पेट्रोलिंग की जाएगी। ताकि, गंगा नदी के रास्ते कोई भी असामाजिक तत्व जिले में प्रवेश न कर सके।