बक्सर खबर। आज गुरुवार अर्थात 22 अक्टूबर को सप्तमी तिथि प्रारंभ हो गई। इसके साथ ही शहर और गांवों में स्थापित मां दुर्गा के पट खुल गए। बक्सर खबर को औद्योगिक थाना के सोनवर्षा गांव के युवकों ने तस्वीर भेज इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया हमारे गांव में नवयुवक संघ, दुर्गा पूजा समिति प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन करती है। इस वर्ष भी हमने अपनी परंपरा को कायम रखा है।
समिति के अध्यक्ष आशिष पांडेय, अश्विनी, अरविंद मिश्रा और गांव के युवकों ने आज पूरे दिन पंडाल की सजावट की और विधिवत पूजन के साथ प्रतिमा का पट खुला। वहीं दूसरी तरफ शहर में भी कई जगह पंडालों में रखी प्रतिमा के पट खुले। इस वर्ष प्रशासनिक निर्देश के अनुरुप छोटे पंडाल बनाए गए हैं। उसे पूरी तरह से खुला रखा गया है। जिससे लोगों को परेशानी न हो। शहर में आज शाम पीपी रोड में नेहरु कला केन्द्र, चरित्रवन में कालेज गेट, बड़ी देवी, ठठेरी बाजार में दो जगह प्रतिमाएं देखने को मिली। इसी तरह मेन रोड होते गोलंबर तक प्रतिमाएं रखी दिखीं।