60 उम्मीदवारों में से 23 लोग के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमें

0
477

-ब्रह्मपुर के निवर्तमान विधायक पर दर्ज है खाद्यान्न गबन का मामला
बक्सर खबर। इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 60 उम्मीदवार अपने जिले में चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 23 लोग ऐसे हैं। जिनके विरूद्ध मामले आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बक्सर विधानसभा के 14 उम्मीदवारों में से 5 लोगों पर मुकदमें दर्ज हैं। इनमें निवर्तमान विधायक से लेकर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले लोग तक शामिल हैं।

यही हाल है ब्रह्मपुर विधानसभा का। वहां भी 14 लोग चुनाव लड़ रहे हैं। नमें से 7 लोगों पर मुकदमा है। वहां के निवर्तमान विधायक के खिलाफ सिमरी थाने में खाद्यान्न गबन से जुड़ा गंभीर मामला दर्ज है। डुमरांव के 18 उम्मीदवारों में 7 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। जिनमें सबसे अधिक मामले निवर्तमान विधायक ददन यादव के खिलाफ हैं। वहीं राजपुर के 14 उम्मीदवारों में से 4 के खिलाफ मामले दर्ज हैं। यह हाल है जिले के उम्मीदवारों का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here