गुंडों की शरण में एलएंडटी, तरह-तरह की चर्चा आम

0
743

-चौसा में हो रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट के निर्माण में रोजगार मांग रहे युवा
बक्सर खबर। चौसा में थर्मल पावर केन्द्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में यह इलाका इसकी वजह से प्रदूषण की मार झेलेगा। लेकिन, वर्तमान समय में रोजगार मिलने की संभावना लिए किसान और आस-पास के युवा इस जहर को पीने के लिए तैयार हैं। बावजूद इसके, आस-पास के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर आए दिन यहां हंगामा होता रहता है।

कुछ लोगों ने मजदूर यूनियन बनाया तो कुछ युवाओं ने बेरोजगार संघ बनाकर अपनी मांग निर्माण एजेंसी के सामने रखी है। लेकिन, इस समस्या का निर्माण एजेंसी एलएंडटी ने अच्छा तोड़ निकाला है। प्रमुख कार्य तो टेकनीकल एजेंसियों के जिम्मे है। लेकिन, स्थानीय स्तर पर जो कार्य होने हैं। उनके लिए दबंग किस्म के लोगों को आगे किया गया है। इसमें, बक्सर, आरा और सासाराम के वैसे लोगों को तरजीह दी गई है। जिनकी छवि दबंग की है।

जो काम भी करेंगे और आवाज उठाने वालों के शोर को भी शांत करेंगे। ऐसा कहना है उन युवाओं का। जो पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य देख रही कंपनी के अधिकारियों से अपने लिए रोजगार मांगते रहे हैं। सच्चाई जानने के लिए एनएंडटी कंपनी के अधिकारियों से बात करने का कई मर्तबा प्रयास किया गया। लेकिन, वे किसी का फोन नहीं उठाते। उनके इस रवैये से लोगों में आक्रोश तो है ही। तरह-तरह की चर्चाएं भी आम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here