बक्सर खबर। नियाजीपुर में होने वाली महाविरी पूजा आज शरद पूर्णिमा को संपन्न हो गई। यहां प्रत्येक वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। तीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होती हैं। जिसका समापन ही आज हुआ। विजयी प्रतिभागियों को समिति के सदस्यों ने पुरस्कार प्रदान किया। समिति के अध्यक्ष परशुराम पाठक के द्वारा उचित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया विजेताओं की सूची निम्न है। जिन्हें पुरस्कार मिला।
5000 मी कि दौड़ शील्ड प्रतियोगिता में विजेत की सूची
प्रथम- अर्जुन यादव पिता हरेराम यादव ग्राम- धरौली (शिल्ड विजेता)
द्वितीय -अमीत कुमार यादव पिता लालू यादव ग्राम -साथ बक्सर
तृतीय-ब्रजेश कुमार साहनी पिता श्रीकांत साहनी ग्राम -नागवा बलिया
100मीटर दौड के विजेता
प्रथम स्थान- अजीत यादव पिता संजय यादव,तिलक राय का हाता
द्वितीय स्थान-सुखरंजन कुमार यादव पिता सुरेश यादव ,गायघाट
तृतीय स्थान- धर्मेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. दिनानाथ यादव , मानिकपुर
3000 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम – रोहित गोंड पिता- जवाहर गोंड,मानिकपुर
द्वितीय-रिकु पाल पिता- मंगरू पाल, नियाजीपुर रघुवंश पाठक के डेरा
तृतीय -संजीत कुमार यादव पिता देवमुनि यादव, नियाजीपुर दादा बाबा के डेरा
1600 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम – सोनू पासवान ( बलिया चैंपियन) श्रीरामपुर ,उत्तर प्रदेश
द्वितीय -रूपक यादव , धनंजयपुर, नगवा
तृतीय- अभिषेक साहनी, नियाजीपुर
800 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम- अजीत पाठक नियाज़ीपुर
द्वितीय – अमीत कुमार यादव नियाजीपुर
तृतीय- नारायण कुमार यादव, दादा बाबा के डेरा
400 मी के विजेता प्रतिभागी
प्रथम-नारायण कुमार यादव ( दादा बाबा का डेरा)
द्वितीय-आशीष यादव (तिलक राय के हाता)
तृतीय-रौशन कुमार यादव (दादा बाबा के डेरा)
100 मी तेज दौड़ के विजेता (बाल दौड़)
प्रथम-रौशन कुमार यादव (दादा बाबा के डेरा)
द्वितीय-धीरज कुमार पाठक (नियाज़ीपुर)
तृतीय – अंकित कुमार (राजापुर)
ऊंची कूद के विजेता प्रतिभागी
प्रथम स्थान – धर्मेन्द्र यादव
द्वितिय स्थान- श्री भुवन कुमार राम
तृतीय स्थान-बिंदेश्वरी राम
लंबी कूद के विजेता
प्रथम स्थान-सुख रंजन यादव
द्वितीय स्थान -अजीत यादव
तृतीय स्थान-धर्मेंद्र यादव
गोल फेक प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान -विकास ओझा
द्वितीय स्थान -अखिलेश तिवारी