सरकारी दफ्तरों में समय पर नहीं हो रहा काम

0
431

-समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। सरकारी दफ्तरों में काम समय से नहीं हो रहा। हालांकि इसकी प्रमुख वजह कोरोना रहा है। पिछले छह माह से सभी दफ्तरों का बुरा हाल रहा है। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव ने भी एक माह से अधिक का झटका विभागों को दिया है। बावजूद इसके कार्य संस्कृति में बदलाव जरुरी है। राज्य सरकार ने सिस्टम में सुधार के लिए कई विभागों और उनके कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित कर रखी है। जिससे यह पता चल रहा है। जिले में कौन से विभाग कितना पीछे चल रहे हैं।

अगर हम आरटीपीएस से जुड़े मामलों की चर्चा करें तो सात हजार से अधिक मामलों का समय से निष्पादन नहीं हो पाया है। यह बातें आज सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुलायी गई समीक्षा बैठक में छनकर सामने आई। डीएम ने समीर ने सभी विभागों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जन संपर्क विभाग ने जारी की हैं।

समीक्षा बैठक में शामिल विभागीय अधिकारी

उसके अनुसार न्यायालय से जुड़े मामले, लोक शिकायत एवं आरटीपीएस से जुड़े मामलों पर डीएम ने संज्ञान लिया है। इसके अलावा बैठक में उपस्थित पी0एच0ई0डी0 के कार्यपालक अभियंता को जर्जर पाइपों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मति करवाने का निदेश दिया। पथ प्रमण्डल को अपने विभागीय सभी सड़कों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर देने का निदेश भी मिला। बैठक में लोक शिकायत पदाधिकारी, दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here