गली बनी एक बार, रुपये निकाले दो बार
बक्सर खबर। भ्रष्टाचार में लिप्त मुखिया, पंचायत सचिव व जेई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामला कोरानसराय थाना के मठिला पंचायत का है। इसकी शिकायत अजय कुमार ने की थी। जांच में शिकायत सही मिली। मामला आयुक्त के कार्यालय तक पहुंचा। वहां से आदेश प्राप्त हुआ तो इसकी प्राथमिकी कोरानसराय थाने में दर्ज हुई। जिसमें पंचायत मुखिया देवेन्द्र सिंह, निवर्तमान जेई ओमप्रकाश गौतम एवं पंचायत सचिव रामदेव सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
सूत्रों के अनुसार मठिला में गली का निर्माण 14 वें वित्त आयोग की राशि से हुआ था। उस समय भी गड़बड़ी हुई थी। ईट सोलिंग नहीं हुई, गली को पीसीसी कर दिया। मौका देख उसी गली को सात निश्चय योजना के तहत निर्माण दिखाकर दोबारा रुपये की निकासी कर ली। इसकी भनक कुछ सजग लोगों को लगी। जिसकी शिकायत अजय कर दी। जांच शुरू हुई तो पूरा सच सामने आ गया। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और गबन की गई राशि वापस कराने का आदेश प्रशासन को प्राप्त हुआ।