नई सरकार से संस्कृत शिक्षकों को उम्मीद

0
151

बक्सर खबर। संस्कृत विद्यालयों से जुड़े शिक्षकों को नई सरकार से उम्मीद है। आने वाले दिनों में उन्हें भी खुशी मिलेगी। शुक्रवार को समग्र संस्कृत सह संस्कृत शिक्षक कल्याण संस्थान संगठन की बैठक बसांव मठ के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डा. शिवजी सिंह व संचालन रामएकबाल ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के संयुक्त सचिव बशिष्ठमुनी चौबे ने कहा कि संगठन की मजबूती और संस्कृत भाषा के समग्र प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने अपने साथियों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आपको निराश होने की जरुरत नहीं। शीघ्र ही शिक्षकों को खुशियां प्राप्त होंगी। बैठक में वरीय शिक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, बद्रीनाथ तिवारी, तेज नारायण सिंह, बबिता कुमारी, विजय कुमार सिंह, शशिभूषण तिवारी, तेजनरायण सिंह, कुमार विनीत, अरुण कुमार मिश्रा, राधाकृष्ण चौधरी, अरविंद सिंह, संजीव कुमार ओझा, राधा मोहन राय, यमुना सिंह, पूनम कुमारी, रश्मि सिंह, अनिल पांडेय, बबिता देवी, अशोक कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here