बक्सर में बीजेपी को एक हजार की बढ़त

0
605

बक्सर खबर। जिले की चार सीटों में बक्सर विधानसभा का प्रथम रुझान एनडीए को राहत देने वाला है। यहां भाजपा के परशुराम चतुर्वेदी 2324 मत पाकर सबसे आगे हैं। कांग्रेस के संजय तिवारी को 1290, रालोसपा के निर्माल को 238 एवं निर्दलीय आकाश कुमार कुमार रामजी को 193 मत मिले हैं। यह रुझान प्रथम राउंड के हैं। जिसमें कुल 4187 मतों की गिनती हुई है। पोस्टल बैलेट की गिनती हो चुकी है। लेकिन, उसके परिणाम ईवीएम की गिनती के बाद ही सामने आने का अनुमान है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here