– दिवाली के रात हुई घटना, गांव में पुलिस एहतियातन बरत रही सतर्कता
बक्सर खबर। दिवाली की रात कचइनियां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक तरफ से नाजीर हुसैन ने शिकायत दर्ज करायी है। उनके अनुसार रात के वक्त घर के बाहर वे पटाखे चला रहे थे। इसी बीच मीनू पांडेय और कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें नाजीर और अजमुला अंसारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए डुमरांव से पटना रेफर किया गया है।
इस मामले में उमेश पाठक, धीरज पांडेय, सोनू पांडेय, मीनू पांडेय, विनय पांडेय समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सूचना है कि इस घटना में दूसरी प्राथमिकी कोरानसराय थाने के सिपाही अमित कुमार ने दर्ज करायी है। क्योंकि बीच-बचाव में उसके साथ भी मारपीट हुई। उसने भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन, पुलिस वहां सतर्कता बरत रही है। गांव में कुछ जवानों को रखा गया है।