भैया दूज के दिन “गोधन” कूटने की अनोखी परंपरा!

0
725

-भाई की सलामती के लिए बहनें करती हैं यह व्रत
बक्सर खबर। हमारा देश सांस्कृति और पारंपरिक विविधताओं से भरा है। कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को एक विशेष त्योहार मनाया जाता है। जिसे लोग भैया दूज या आमतौर पर ‘गोधन’ के नाम से भी जानते हैं। इस दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में बहनें अपने भाइयों को ‘शाप’ देने की अनोखी परम्परा निभाती हैं। मान्यता है कि इस ‘शाप’ से भाइयों को मृत्यु का डर नहीं होता। बिहार और झारखण्ड में गोधन के मौके पर बहनें भाइयों को खूब कोसती हैं और उन्हें गालियां भी देती हैं।

यहां तक कि भाइयों को मर जाने का शाप भी देती हैं। इस दौरान विशेष पौधे ‘रेंगनी’ के कांटें को भी ये बहनें अपनी जीभ में चुभाती रहती हैं। इसे ‘श्रापना’ कहा जाता है। ऐसा बहनें सोकर उठने के तुरंत बाद करती हैं। गोधन पूजा करने वाली महिलाएं सभी उम्र की होती हैं। हर साल गोधन पूजा करने वाली एक महिला ने बताया कि इस दिन मुहल्ले में एक घर के बाहर महिलाए सामूहिक रूप से गोबर से चौकोर आकृति बनाती हैं, जिसमें यम और यमी की गोबर से ही प्रतिमा बनाई जाती है।

गोधन कुटती बहने

इसके अतिरिक्त सांप, बिच्छु आदि की आकृति भी बनाई जाती है। महिलाएं पहले इसकी पूजा करती हैं और फिर इन्हें डंडे से कूटा जाता है। उन्होंने बताया कि आकृति के भीतर चना, ईंट, नारियल, सुपारी और वह कांटा भी रख दिया जाता है, जिसे बहनें अपनी जीभ में चुभाकर भाइयों को कोसती हैं। इस दौरान महिलाएं गीत और भजन भी गाती हैं। इनहें कूट लेने के बाद उसमें डाले गए चने को निकाल लिया जाता है और फिर सभी बहनें अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर इसे खिलाती हैं।

यम की बनायी जाती है आकृति

इस दौरान भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं। महिलाओं का कहना है कि यह परम्परा काफी प्राचीन है, जिसे वे भी पूरी आस्था से मनाती हैं। बक्सर जिले के पंडित नरोत्तम द्विवेदी कहते हैं कि इस परम्परा के पीछे मान्यता है कि द्वितीया के दिन भाइयों को गालियां और शाप देने से उन्हें यम (यमराज) का भी भय नहीं होता। गोधन को यम द्वितीया भी कहा जाता है। उन्होंने बाताया कि प्राचीन काल में एक राजा के बेटे की शादी थी। राजा ने अपनी विवाहित पुत्री को भी बुलाया था। दोनों भाई-बहनों में अपार स्नेह था।

लोग चढ़ाते हैं चुकिया मिठाई

बहन जब भाई की बारात में शामिल होने जा रही थी तो उसने लोगों को यह कहते हुए सुना कि चूंकि राजा की बेटी ने अपने बेटे को कभी गाली नहीं दी, इसलिए वह बारात के दौरान ही मर जाएगा। इसके बाद बारात निकलने के रास्ते में बहन ने अपने भाई को खूब गालियां दीं और रास्ते में जो भी सांप-बिच्छू दिखाई दिए, उन्हें मारती और आंचल में डालती चली गई। जब वह घर लौटी तो उसके भाई के प्राण लेने के लिए यमराज उनके घर आए हुए थे, लेकिन यमराज ने जब भाई-बहन का प्रेम देखा तो वे राजा के बेटे का प्राण लिए बगर ही यमपुरी लौट गए। उन्होंने कहा कि यम द्वितीया के दिन जो भी बहन अपने भाई को शाप और गाली देगी, उस भाई को मृत्यु का भय नहीं रहता। तभी से बहनें गोधन पूजा के रूप में यह परम्परा मनाती आ रही हैं। इस दिन सभी घरों में मीठा पकवान बनता है और पूरा परिवार मीठा भोजन ही करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here