-कालाबजारी के लिए जा रहा अनाज सरकारी योजना का
बक्सर खबर। कोरानसराय पुलिस सोमवार को 55 क्विंटल अनाज पकड़ा। जिसे कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। यह राशन पीडीएस दुकानदार द्वारा बेचा गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर समेत उसे जब्त किया। जानकारी के अनुसार चौगाई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस दुकानदार नरेंद्र सिंह द्वारा राशन के खाद्यान्न को एक ट्रैक्टर पर लाद कालाबजारी की नियत से चौगाई से नवानगर ले जाया जा रहा था । हालांकि इसकी सूचना चौगाई सीओ सह एमओ बद्रीनाथ गुप्ता को मिली।
उन्होंने कोरानसराय पुलिस को यह जानकारी दी। सीओ की सूचना पर कोरानसराय पुलिस ने ट्रैक्टर को रूकवाया और उसपर लदे खाद्यान्न के सम्बंध में पूछताछ की तो चालक कतराने लगा। पुलिस राशन समेत ट्रैक्टर को थाने ले आई। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया कि 110 बोरी अनाज को जब्त किया गया है जिसमे 70 बोरी चावल और 40 बोरी गेहूं है। वही सीओ सह एमओ बद्रीनाथ गुप्ता ने पैक्स अध्यक्ष सह डीलर सहित एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।