-मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ की पहल पर टला धरना
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट में आज बुधवार को अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ हुआ। इसका आयोजन एसटीपीएल मजदूर संघ द्वारा किया गया था। रोजगार को लेकर हो रहे कार्यक्रम में वैसे परिवारों के युवा व किसान शामिल हैं। जिनकी भूमि थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत की गई है। उनकी मांग है, हमारे यहां के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर यहां नौकरी मिले। लेकिन, पूर्व में आश्वासन के बाद भी इनकी मांग का अनसुना किया जा रहा है।
इसी के विरोध में यह धरना आयोजित था। लेकिन, दोपहर तक एसजीवीएन और एलएंडटी के कोई अधिकारी इनकी बात सुनने नहीं आए। नतीजन विरोध करने वालों ने काम को प्रभावित करना शुरू किया। इसी बीच सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, डीएसपी सदर गोरख राम यहां पहुंचे। मुफस्सिल थाने की पुलिस व कुछ अन्य अधिकारी सभी वहां गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी को समझाया। योजना क्षेत्र में विकास को प्रभावित नहीं किया जाए।
यहां के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। आम सहमती से जो उचित कार्रवाई होगी। उनकी पहल पर धरना दे रहे लोगों ने रजामंदी दिखाई। फिर धरना एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। इसमें संघ के अध्यक्ष गौरव राय, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, संयोजक आलोक तिवारी, और सचिव जय राम सिंह यादव, संदीप राय, शशि प्रकाश राय ,धनजी, मनिंदर तिवारी, नीरज, नीतीश ,शैलेंद्र यादव, लालबाबू, बडू तिवारी, इनाम खान, मेराज खान, सीताराम, श्री भैरव राय ,श्री भगवान राय ,संत विलास पांडे, छोटक तिवारी, आदि उपस्थित थे।