-चालक की सूचना पर केबिन मैन सस्पेंड
बक्सर खबर। डुमरांव स्टेशन के समीप गुरुवार को बड़ी दुर्घटना टल गई। अप लाइन से सिंकदराबाद एक्सप्रेस गुजर रही थी। लेकिन, केबिन मैन ने फाटक बंद नहीं किया था। चालक ने आपातकालीन बे्रक लगाकर ट्रेन को रोका। उसने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए केबिन मैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सूचना के अनुसार यह वाकया आज दिन के दस बजे के लगभग हुआ। अप लाइन से ट्रेन गुजर रही थी। उसे डुमरांव में रुकना नहीं था।
इस लिए उसका सिग्नल पहले से मिला हुआ था। लेकिन, एक तकनीकि सिस्टम है। अगर स्टेशन से सिग्नल मिला रहता है। तो वह पीले रंग का होता है। जब रेलवे का फाटक बंद होता है। तब जाकर वह हरा होता है। पीला सिग्नल देखकर चालक चला आ रहा था। लेकिन, हरा नहीं होने की वजह से उसने ट्रेन की रफ्तार कम की। तभी सामने उसे रेलवे फाटक पार करता ट्रैक्टर दिखा। उसने तेज ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। संयोग रहा इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई। इस मामले में कार्रवाई की गाज गेट नंबर 64 सी पर तैनात कर्मी पर गिरी है।