-भवन निर्माण को लेकर दिए सख्त निर्देश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर आज शुक्रवार को आई सी डीएस के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। जिला स्तरीय बैठक में इस विभाग के प्रत्येक कार्य की समीक्षा हुई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा। जो कार्य हो रहा है। वह पारदर्शी ढंग से हो। सेविका व सहायिक के चयन हेतु अब तक हुई कार्रवाई के बारे में उन्होंने विस्तृत रुप से जाना। साथ ही बन रहे भवनों की प्रगति से भी वे असंतुष्ट दिखे।
उन्होंने कहा भवन निर्माण में आ रही परेशानी की विस्तृत रिपोर्ट दें। जो कार्य प्रभावित कर रहे हैं या जिसकी वजह से देरी हो रही है। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। टीकाकरण अभियान में योगदान नहीं देने वाली सेविका/सहायिका के विरूद्व कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई। पोषण वितरण स समय सम्पन्न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताई गई।
प्रत्येक प्रखण्ड के दो-दो अति पिछड़े टोलों की पहचान कर वहां पोषण के साथ-साथ रहन-सहन में सुधार हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। पिछड़े टोलो की वास्तविक समस्या समझ कर प्रतिवेदन देने को निदेशित किया गया। ताकि वहां अन्य विभागों की योजनाओं के जरिए परिवर्तन लाया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0 एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहीं।