-ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
बक्सर खबर। नावानगर इलाके में दो ओवर लोड बालू के ट्रक पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई शनिवार को परिवहन पदाधिकारी की पहल पर हुई। सोनवर्षा ओपी के सहयोग से जिन ट्रकों को पकड़ा गया है। उनके उपर इतना बालू लदा था कि जुर्माने की रकम 1 लाख 12 हजार रुपये निर्धारित हुई।
अर्थात दो ट्रकों पर सवा दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बालू लदे इन ट्रकों की वजह से जिले में कई जगह सड़के चलने लायक नहीं बची हैं। सबसे बुरा हाल इन दिनों बक्सर-कोचस पथ का है। इस सड़क की मरम्मत ही पथ निर्माण विभाग ने नहीं करायी। जबकि प्रतिदिन इस रास्ते उत्तर प्रदेश में बालू लदे ट्रकों का काफिला प्रवेश करता है।