लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा

0
93

-डुमरांव के राजगढ़ चौक पर जलाया सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का पुतला
बक्सर खबर। लचर स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ डुमरांव में स्वयं शक्ति सामाजिक संगठन ने प्रदर्शन किया। सामाजिक संगठन से जुड़े युवाओं ने पहले भी इसके लिए धरना, प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन, एक वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल की हालत जस की तस है। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए युवाओं के समूह ने बुधवार को अपराह्न चार बजे राजगढ़ चौक पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला जलाया। युवाओं ने कहा दिखावे के लिए कुछ टीक-टाक कर दिया गया। लेकिन, स्वास्थ्य सेवा में कोई बदलाव नहीं हुआ। हम इसके खिलाफ लगातार आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान धीरज मिश्रा, राजेश मिश्रा, सोनू गुप्ता, अशोक, पियूष उपाध्याय, भीम मिश्रा, सुमित कुमार, रंजन केसरी, विकास ठाकुर, विशाल शर्मा, शिबू पांडेय, दीपक मिश्रा, उपेन्द्र दुबे, कल्लू आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here