-किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों पर सचिव नाराज
बक्सर खबर। खेतों में पराली (धान के डंठल ) जलाने की मनाही है। लेकिन, जिले में इस तरह की शिकायत आम है। इस व्यवस्था से नाराज राज्य के कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव ने दो कृषि सलाहकारों को निलंबित करने का आदेश दिया है। बुधवार को जिले में चल रहे कृषि कार्यों की समीक्षा के लिए सचिव डा. एन सरवण कुमार यहां पहुंचे थे। उन्होंने ऐसी लापरवाही के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े आवेदनों का अवलोकन किया। लंबित मामलों को देख नाराज हुए और शीघ्रता से निष्पादन का आदेश दिया। बैठक में उनके साथ डीएम अमन समीर व कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। उनके समक्ष डीएम ने 150 एकड़ जमीन पर जैविक खेती का प्रस्ताव दिया। सचिव ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में 10 दिसम्बर तक बीज वितरण, मत्स्य पालन समूहों के अनुदान एवं जीविका समूहों को दिए गए कृषि यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी ली।