-कहने को शहर लेकिन मामला पंचायत के पाले में
बक्सर खबर। शहर के सिंडिकेट के पास स्थित बाबा नगर का हाल बेहाल है। मुख्य पथ के दूसरी तरफ बसा यह मुहल्ला जासो पंचायत के अंतर्गत आता है। इस लिए गली बनी नहीं, हाल जरुर बुरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पंचायत मुखिया से संपर्क साधा तो कहा गया। किसी तरह का आवंटन नहीं है। युवाओं ने सरकार की साइट खंगाली तो पता चला 90 लाख रुपये इस पंचायत को मिले हैं। लेकिन, गली में बहता नाली का पानी समस्या को बढ़ा रहा है।
मुख्य पथ से यह गली कैम्ब्रीज स्कूल के पास जुड़ी है। गली का प्रवेश कुछ ठीक-ठाक है, लेकिन अंदर जाने पर हाल बेहला। यहां की भगौलिक स्थिति भी विकट है। शहर से इसकी उचाई कम है। नतीजा बरसात में यह इलाका झील बन जाता है। यहां के युवा विवेक राय और अंकित कुमार ने डीएम कार्यालय को अपना आवेदन दिया था। लेकिन, उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ। सिस्टम के इस झोल में किसी की सुनता कौन है। यहां के युवाओं को उम्मीद है। खबर छपने के बाद जिले में दो-दो आइएएस पदाधिकारी बैठे हैं। शायद हमारी समस्या उनको दिख जाए। इसी उम्मीद में यह तस्वीर वहां से हमें भेजी गई है।