बक्सर के विकास भारद्वाज बने लेफ्टिनेंट

0
2342

-किसान पिता का चौड़ा हुआ सीना, बेटा बना सेना में अफसर
बक्सर खबर। किसान का बेटा सैन्य अफसर बन सामने आया तो माता-पिता खुशी से झूम उठे। विकास भारद्वाज जो जिले के ठोरी पांडेयपुर के निवासी हैं। वे आज 12 दिसम्बर को राष्ट्रीय मिलिट्री एकेडमी देहरादुन से पास आउट हुए। उन्हें सातवीं सिख बटालियन का लेफ्टिनेंट बनाया गया है। इनके पिता हरेराम राम पांडेय किसान हैं एवं मां नीलम देवी आंगनबाड़ी की सेविका।मां और पिता उनसे मिलने अकादमी गए थे। बेटा बाहर आया तो अपनी कैप मां के सर पर रख दी। क्या लाजवाब पल रहा होगा।

मां के साथ लेफ्टिनेंट विकास भारद्वाज

उस मां के लिए जिसका बेटा शुरू से होनहार था। प्राथमिकी शिक्षा तो गांव से पूरी की। छठवीं कक्षा के लिए सैनिक स्कूल नालंदा में दाखिल हुआ। वहां से नेशनल मिलिट्री स्कूल गए। जहां से 12 तक की शिक्षा पूरी की। एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तीन वर्ष एकेडमी और 1 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा अब वे नई जिम्मेवारी संभालेंगे। देश के तैयार हुए सैन्य अफसरों के सीने में शेर का जिगर होता है। ऐसे युवाओं के जोश को दुनिया सलाम करती है। उनके एक भाई इंजीनियर हैं। छोटी बहन नवोदय विद्यालय की छात्रा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here