अंत्योदय सेवा संस्थान ने जलाया सिविल सर्जन का पुतला

0
158

-लचर स्वास्थ्य सेवाओं के विरूद्ध कर रहे थे प्रदर्शन
बक्सर खबर। सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बेहद खराब है। इसके खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कुछ युवाओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर सिविल सर्जन का पुतला जलाया। इसका नेतृत्व सदर युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी कर रहे थे। कार्यक्रम अंत्योदय सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित किया गया था। गुरुवार की दोपहर युवाओं की टोली ने कुंवर सिंह पर एकत्र हो प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संस्थान के संयोजक गिट्टू तिवारी ने कहा कि जब से सदर अस्पताल का निर्माण हुआ है तब से वह बदहाली झेल रहा है।

जनप्रतिनिधि से लेकर अस्पताल प्रशासन तक सब इसके लिए जिम्मेवार हैं। सदर अस्पताल बक्सर एक रेफरल अस्पताल बनकर रह गया। जिले का एकमात्र बड़े सरकारी अस्पताल की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेवार है। अस्पताल की बदहाली को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से लेकर अश्विनी चौबे तक लिखित आवेदन दिया। लेकिन, हालत जस की तस है। संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने कहा कि सदर अस्पताल बक्सर में रुई और सुई की भी सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं है। स्थिति यह भी है कि वहां समय से डॉक्टर भी नहीं मिल पाते। गरीब और असहाय इलाज से लगातार वंचित हो रहे हैं।

सिविल सर्जन को इस बात की तनिक चिंता भी नहीं है। जबकि उन्हें कई बार स्थिति से अवगत कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अविलंब व्यवस्था सुचारू नहीं हुआ तो आगे बक्सर में इसके विरूद्ध एक बड़ा आंदोलन होगा। प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव, जितेंद्र यादव, अखिलेश कुशवाहा, जेपी गुप्ता, आलोक पांडे, निशिकांत पांडे, चितरंजन ओझा, विराट मिश्रा, बंटी मिश्रा, नीतीश कुमार, चंदन यादव, अनिल ओझा, अक्षय कुमार, ऋषभ ओझा, निरंजन कुमार, आदित्य वर्मा, अविनाश कुमार समेत अन्य युवा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here