– 40 एटीमकार्ड समेंत पांच गिरफ्तार, स्कार्पियों व लैपटॉप जब्त
बक्सर खबर। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो भोले-भाले लोगों को लुटने के साथ एटीएम मशीन तक को हैंक कर लेता था। इस टीम के पांच अपराधी 40 एटीएम के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से लैपटाप और स्कार्पियो बरामद की गई है। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है। रविवार को पीसी कर एसपी नीरज कुमार इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगे।
मामला बहुत बड़ा है। इस लिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एटीएम फ्रॉड के मामले बढ़ रहे थे। थानों में शिकायत कम ही दर्ज होती है। लेकिन, इसकी भनक एसपी को लगी। उन्होंने विशेष टीम बनायी। एटीएम में लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला जाने लगा। फिर क्या था, तथ्य सामने आने लगे। पुलिस ने तस्वीर के आधार पर उन अपराधियों की तलाश शुय कर दी।
तभी अचानक पुलिस के सूत्रों ने सूचना दी कि स्टेशन के आसपास कुछ संदिग्ध हालत एटीएम के आसपास दिख रहे हैं। टीम पहुंची और उन्हें दबोच लिया। उनके पास कई लैपटॉप, डिवाइस भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है। यह सभी नालंदा, नवादा व गया जिले के हैं। हालांकि इनकी पूरी पहचान रविवार को पुलिस बताएगी। तब तक के लिए आपको इंतजार करना होगा।