-इलेक्ट्रानिक उपकरण व स्कॉर्पियो बरामद
बक्सर खबर। भोलेभाले लोगों का एटीएम बदलकर ठगने वाले गिरोह के पांच सदस्यों ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी को शनिवार की शाम पुलिस ने अंबेडकर चौक से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27 कार्ड, लैप टाप, इलेक्ट्रानिक डीवाइस व मोबाइल के दो की पैड बरामद हुए हैं। रविवार की दोपहर यह जानकारी एसपी नीरज कुमार ने मीडिया को दी। कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, यह गिरोह एटीएम मशीन को हैक कल लेता था।
भोले-भाले लोग उनकी मौजूदगी को समझ नहीं पाते थे। इसी क्रम में गिरोह के सदस्य उनके कार्ड व पीनी की कॉपी कर लेते थे। गिरफ्तार अपराधियों में रजनीश कुमार (23) ग्राम बडग़ांव, थाना फतेहपुर, जिला गया, अविनाश कुमार (24) ग्राम असमां, थाना पकड़ीबरखा, जिला नवादा, राहुल कुमार सिंह (26), ग्राम पचरा, थाना हिसुआ, जिला नवादा, आलोक रंजन व राहुल कुमार, दोनों ग्राम बडगांव, थाना फतेहपुर, जिला गया के निवासी हैं। बकौल एसपी इन सभी को देर शाम अंबेडकर चौक के पास स्थित एसबीआई के एटीएम के पास देखा गया।
वहां एक स्कॉर्पियो खड़ी थी। जिसमें पांच युवक थे। दो युवक बार-बार गाड़ी के पास कभी एटीएम में जा रहे थे। चौक के पास ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों को इन पर शक हुआ। उनकी सूचना पर डीएसपी सदर गोरख राम, अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार व नगर कोतवाल रंजीत कुमार को वहां भेजा गया। पुलिस को देख उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन, उन्हें स्कॉर्पियो समेत दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी से इलेक्ट्रानिक डीवाइस के अलावा शराब की बीस से अधिक बोतले भी बरामद की गई।