स्वास्थ्य विभाग के डाटा आपरेटरों को वेतन के लाले

0
164

कोविड की ड्यूटी करने के बाद भी नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
बक्सर खबर। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले डाटा आपरेटरों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला। इन ऑपरेटरों ने रविवार को बैठक आयोजित कर विरोध दर्ज कराया। कमलदह पार्क में एकत्र हुए इन कर्मियों ने कहा हमारे साथ कोविड के दौर में दोहरा धोखा हुआ है। पहले कहा गया था, कोविड में काम करने वाले सभी कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।

लेकिन, स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ मिला। हम लोगों को उससे वंचित कर दिया गया। इतना ही नहीं संविदा कर्मी होने के कारण हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान भी नहीं हुआ। अगर विभाग ने हमारे साथ भेदभाव जारी रखा तो हम हड़ताल करने को बाध्य होंगे। बैठक में अजय प्रसाद, हिमांशु शुक्ला, रवि रंजन, डी पाठक,्र नवीन कुमार, महाचन्द्र सिंह, नागेन्द्र, सुनील कुमार, राजन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here