बक्सर खबर। लचर स्वास्थ्य सुविधा के खिलाफ सोमवार को लोगों ने धरना दिया। ग्रामीण नया भोजपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एकत्र हुए और नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी धनंजय ने की। धरना दे रहे लोगों ने कहा 28 अगस्त को ही सार्वजनिक रुप से स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था। साथ ही साथ आवेदन के माध्यम से सुधार हेतु आग्रह भी किया गया था।
लेकिन लगभग 4 माह बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंतत: जिलाधिकारी के नरम रवैये से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा एसडीओ को लिखित रूप से एक दिवसीय धरने की जानकारी देने के उपरांत धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आयोजन में कहा गया कि अगर अब भी हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। मौके पर धनंजय पांडेय, रमेश प्रसाद, प्रिंस सिंह, धर्मेन्द्र यादव, पियूष सिंह,अजय यादव, आतिश शर्मा, अखिलेश यादव, बबन गोंड़, हरेराम, अभिषेक पांडेय, साह सलामुद्दीन, मो बादशाह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।