– पांच दिनों तक चलेगा विशेष अभियान, तीन दिन घर-घर होगा सर्वेक्षण
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। सबसे पहले मतदाता सूची तैयार हो रही है। इसके लिए पांच दिनों का विशेष अभियान चलेगा। पहले तीन दिन बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करेंगे। इसके उपरांत संबंधित पदाधिकारी अपने बूथ पर शिविर लगा लोगों से नाम जोडऩे एवं सुधार आदि का आवेदन प्राप्त करेंगे।
वैसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। वे इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने प्रखंड़ों में बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने बताया इस माह की 24, 25 एवं 26 तारीख को डोर टू डोर सर्वेक्षण होगा। इसकी माह की 27 तारीख एवं 10 जनवरी को बूथ पर शिविर आयोजित किया जाएगा।