58 सौ ने छोड़ी बीपीएससी की परीक्षा, एक निष्कासित

0
392

-थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिला प्रवेश
बक्सर खबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66 वीं परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई। पन्द्रह हजार प्रतियोगी छात्र यहां की परीक्षा में शामिल होने वाले थे। उनमें से 5894 अनुपस्थित रहे। जिले के 27 केन्द्रों पर कुल 9106 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लेकिन, इस दौरान बक्सर नगर के एमवी कालेज केन्द्र पर एक युवक दूसरे की जगह परीक्षा देने के प्रयास में निष्कासित किया गया।

प्रवेश के समय ही विक्षकों को उस पर शक हो गया। उसे किनारे खड़ा कर प्रवेश पत्र की बारीकी से जांच हुई। जिसमें वह पकड़ा गया। जिला प्रशासन के अनुसार परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। कहीं से कोई कदाचार की शिकायत नहीं मिली। लेकिन, इस दौरान कोविड निर्देशों को कारण घंटो परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को लाइन में खड़ा होना पड़ा। जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ जेबों की जांच भी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here