-यात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। बक्सर से सटे बरुना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए रेल यात्री कल्याण समिति बरुना की बैठक रविवार को गांव में संपन्न हुई। उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से 11 सूत्री मांगपत्र तैयार किया। जिसमें दोनों प्लेटफार्म को नया बनाने, ओवर ब्रिज का निर्माण, महिला और पुरुष शौचालय, पैसेंजर समेत मेल ट्रेनों का टिकट मिलने, बंद पड़े हैंड पंप को चालू करने, अंतिम छोर तक प्रकाश की व्यवस्था करने जैसी मांगे शामिल हैं।
डीआरएम के नाम से यह पत्र स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया। बैठक की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी सर्वजीत कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश चौबे ने की। मौके पर कृष्ण बिहारी चौबे, संतोष ओझा, कर्मवीर भारती, पुरूषोत्तम मिश्रा, रामाशंकर सिंह, रंजन कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, बिजेन्द्र यादव, सुनील कुमार चौबे, जय प्रकाश चौबे, शिवनरायण यादव, प्रदीप शरण, राणा प्रताप सिंह आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।