-समाज को प्रेरित करने के लिए अध्यापकों का बेहतर प्रयास
बक्सर खबर। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन बनकर तैयार है। फिलहाल उसका परीक्षण चल रहा है। तीसरे चक्र के परीक्षण में शामिल होने के लिए निजी स्कूलों के शिक्षक सामने आए। जिससे लोगों में बेहतर संदेश जाए। सोमवार को पटना एम्स में डी ए वी पब्लिक स्कूल बक्सर के प्राचार्य ए के जाना एवं शिक्षक अजय उपाध्याय के साथ स्वेच्छा से बाइस शिक्षकों का दल पहुंचा। जिन्हें आज मंगलवार को आवश्यक जांच के उपरांत टीके लगाए गए। इसमें विद्यालय के शिक्षक मनोज ओझा, राघवेंद्र दूबे, अंगद शुक्ल, संतोष किशोर, प्रभु श्रीवास्तव, विजय भूषण, चन्द्र भानु गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, अजय शर्मा,
माधव कुमार, अरविंद कुमार सिंह, नित्यानंद शास्त्री, रमन चक्रवर्ती एवं शिक्षकेतर कर्मी महेंद्र सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, सुजीत कुमार और अजय कुमार ने वैक्सीन लेकर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन किया। जिससे वैक्सिन के प्रति नकारात्मक सोच से मुक्ति दिलाई जा सके। उक्त वैक्सीन परीक्षण कार्यक्रम में फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा एवं कैम्ब्रिज स्कूल के मिथिलेश चौबे भी उपस्थित रहे। एम्स पटना के डाक्टर संजीव कुमार ( विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी ) एवं डाक्टर वीणा ( विभागाध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी ) आदि चिकित्सकों ने अपनी सीमा के परे मानवीय सहयोग किया और कहा आप सभी बक्सर वासियों को जागरुक करें। यह टीका पूर्ण रुप से सुरक्षित है।