-आठवीं के छात्र दस माह बाद जाएंगे स्कूल
बक्सर खबर। 4 जनवरी को स्कूलों में रौनक लौटेगी। आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए यह यादगार दिन होगा। क्योंकि वे सोमवार को अपनी कक्षा में पहले दिन की पढ़ाई करेंगे। कोविड के कारण मार्च से ही सभी स्कूल, व शिक्षण संस्थान बंद हैं। लेकिन, नए वर्ष में पढ़ाई शुरू करने की कवायद प्रारंभ हो गई है। पहले चरण में उच्च कछाएं प्रारंभ की जा रही हैं। दूसरे चरण में नीचली कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। ऐसा अनुमान हैं।
स्कूलों के साथ कोचिंग संस्थान भी इसकी तैयारी पूरी कर चुके हैं। चरित्रवन में स्थित कैरियर प्लानर शिक्षण संस्थान के संचालक ने बताया कि हमारे यहां भी पूरी तैयारी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मास्क के साथ पढऩे आना है। कोविड के निर्देशों के अनुरुप वर्ग कक्ष को प्रतिदिन सेनेटाइज करने का इंतजाम रखा गया है। पर्याप्त दूरी पर बैठने का इंतजाम भी रखा गया है। अर्थात सभी संस्थान एक साथ खुलने की तैयारी में हैं।