– महिलाएं भी उतरी धंधे में, पुलिस इस तरफ से है उदासीन
बक्सर खबर। जिले में ड्रग्स का कारोबार पांव पसार रहा है। पुलिस का पूरा ध्यान शराब की तस्करी पर है। क्योंकि शासन का आदेश है। लेकिन, मौके का लाभ उठा मादक पदार्थो के तस्कर अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं। लंबे समय से यह कारोबार फल-फुल रहा है। लेकिन, इस पर पाबंदी नहीं लगायी जा रही है। अब चोरी की घटनाएं बढऩे लगी हैं तो प्रशासन का ध्यान इस तरफ गया है। मंगलवार की शाम नगर थाने की पुलिस ने इस आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें दो महिलाएं थी। इस गिरफ्तारी के बाद प्रशासन नींद से जागा है।
जबकि दिसम्बर माह में एक महिला ने स्वयं एसपी नीरज कुमार सिंह को फोन कर इसकी सूचना दी थी। केन्द्रीय जेल व सदर अस्पताल के पास कुछ लोग हेरोइन बेच रहे हैं। महिला की वेदना का कारण यह था कि उसका पति इसकी गिरफ्त में था। लेकिन नशीले मादक पदार्थो का कारोबार करने वालों पर जो कार्रवाई होनी वह अभी तक नहीं हो रही है। नगर कोतवाल के अनुसार पकड़ी गई महिलाएं दलित बस्ती की रहने वाली हैं। बुधवार को उन्होंने जेल भेज दिया। वे महज कुछ पुडिय़ा हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी। यह बात स्पष्ट करती है, बड़े कारोबारी अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर हैं।