-फिलहाल नौवी-दसवीं की कक्षाएं प्रारंभ, गाइड लाइन जारी
बक्सर खबर। राज्य सरकार के निर्देश के अनुरुप चार जनवरी से उच्च विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई है। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी हुई है। पांच जनवरी को जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक बुलायी। कोविड के निर्देशों के अनुरुप कक्षाओं का संचालन हो। इसका निर्देश उन्होंने दिया। बैठक में एक बात और कही गई। सबकुछ निर्देशों के अनुरुप रहा तो 18 जनवरी से निचली कक्षाओं को भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन, यह तभी संभव है। जब सरकार और शिक्षा विभाग इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी करे। निर्देशों के अनुरुप प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहे तथा शेष 50 प्रतिशत की उपस्थिति दूसरे दिन रहे।
इस प्रकार किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी। शिक्षकों को कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इस हेतु निदेश अलग से निर्गत किया जाएगा। सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दो मास्क का वितरण जीविका के माध्यम से किया जाएगा। सभी कोचिंग संस्थानों को खोलने की सहमति इस शर्त पर देने का निर्णय लिया गया कि वे कोविड-19 के रोकथाम हेतु अपनायी जाने वाली प्रोटोकॉल का प्रस्ताव संबंधित जिला पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के आधार पर विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने हेतु स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने के लिए निम्न दिशा निर्देश का पालन किया जाय।
विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान/कोचिंग संस्थान एवं उनके छात्रावास को खोलने के पूर्व की तैयारी शिक्षण संस्थान/विद्यालय कैम्पस एवं सभी भवन के कक्षाओं फर्नीचर उपकरण, स्टेशनरी, भंडारकक्ष, पानी टंकी, किचेन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी आदि की सफाई एवं विसंक्रमित कराया जाना सुनिश्चित करें। डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना। संस्थान/विद्यालय के परिवहन व्यवस्था आरंभ किए जाने के पूर्व सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करना। विभिन्न टॉस्क टीम का गठन – संस्थान/विद्यालय में आकस्मिक सुरक्षात्मक संबंधी तैयारी के लिए उतरदायी टीम का गठन करना जो संस्थान/विद्यालय के सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई, सामाजिक दूरी आदि के लिए उतरदायी बनाई जाय। इस टीम में विद्यार्थी/शिक्षक/विद्यालय शिक्षा समिति आदि के सदस्यों को भी उतरदायित्व दिया जाय। उच्च शैक्षणिक संस्थान/विद्यालय/कोचिंग संस्थान में बैठने की व्यवस्था, गाईड लाईन के अनुसार विद्यार्थी के बीच कम से कम छ: फीट की दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की जाय यदि संस्थान/विद्यालय में एक सीट का बेंच-डेस्क हो तो इसे भी छ: फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाय। इसी प्रकार शिक्षक के स्टाफ रूम/कार्यालय/आगत कक्ष में भी छ: फीट को भी विभिन्न वर्गों के अनुसार क्रमवार समय आवंटित करते हुए आने एवं जाने के लिए चिन्हित किया जाय।