डीएम समेत 28 अधिकारियों ने किया स्कूलों का निरीक्षण

0
2051

कोविड गाइड लाइन के अनुपालन का दिया निर्देश
बक्सर खबर। बिहार में माध्यमिक कक्षाएं जल्द ही प्रारंभ हो सकती हैं। सरकार के स्तर से जो पत्र जारी हुआ है। उसमें इसके संकेत मिले हैं। जिला प्रशासन ने गुरुवार को इस आदेश का अवलोकन करते हुए नया निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है 18 जनवरी से माध्यमिक कक्षाएं प्रारंभ हो सकती हैं। इस लिए जो विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उनका गुरुवार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर निरीक्षण कराया गया। इसमें सरकारी व निजी दोनों विद्यालय शामिल हैं।

सूचना के अनुसार डीएम अमन समीर स्वयं भी दोपहर में वस्तु स्थिति का जायजा लेने चौसा प्रखंड पहुंचे। उन्होंने बालिका विद्यालय सहित उच्च विद्यालय चौसा का निरीक्षण किया। निर्देशों के अनुरुप बिहार में नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं 4 जनवरी से ही संचालित हो रही हैं। डीएम द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है। प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहे तथा शेष 50 प्रतिशत की उपस्थिति दूसरे दिन रहे।

-छात्रों को आवश्यक हिदायत देते जिलाधिकारी अमन समीर

इस प्रकार किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी। शिक्षकों को कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इस हेतु निदेश अलग से निर्गत किया जाएगा। सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दो मास्क का वितरण जीविका के माध्यम से किया जाएगा। सभी कोचिंग संस्थानों को खोलने की सहमति इस शर्त पर देने का निर्णय लिया गया कि वे कोविड-19 के रोकथाम हेतु अपनायी जाने वाली प्रोटोकॉल का प्रस्ताव संबंधित जिला पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here