-कल्याण विभाग के तहत पन्द्रह वर्षो से कार्य का दावा
बक्सर खबर। जिला कल्याण विभाग के तहत चलने वाले छात्रावास और अनुसूचित विद्यालयों में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने इसका ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। और कमलदह पार्क में अनशन पर बैठ गए। इसमें दर्जन भर सफाई व रात्रि प्रहरी शामिल हैं। उनकी पहली मांग है हमारी सेवा को नियमित किया जाए। कई कर्मी पिछले पन्द्रह वर्षो से सेवा देते आ रहे हैं।
लेकिन हमारा कार्य अब एनजीओ के हवाले कर दिया गया है। हम उनके अधीन काम नहीं करना चाहते। हम सभी कर्मी इसका विरोध करते हैं। शनिवार को उनके अनशन का दूसरा दिन है। आमरण अनशन में शामिल राजन कुमार व शंकर रावत ने बताया कि कोई अधिकारी हमसे मिलने नहीं आया। न ही कोई चिकित्सक ही हमने मिलने आया। अनशन में अरुण कुमार, विरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार रंजन, रामजी राम, शशि कुमार रावत, लक्ष्मण, विजय राम, गोरख व किरण देवी शामिल हैं।