-प्रत्येक कार्य दिवस को आना होगा प्रखंड कार्यालय
बक्सर खबर। ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने की। उन्होंने प्रखंड समन्वयकों के कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त की। यह निर्देश दिया सभी को अपने एक सप्ताह के कार्य का प्रतिवेदन देना होगा। यही नहीं उन्हें प्रत्येक कार्य दिवस में पहले प्रखंड मुख्यालय आना होगा। दोपहर बारह बजे के बाद ही वे क्षेत्र भ्रमण के लिए जाएंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। उन्हें भी आवश्यक निर्देश दिए गए। सबसे अहम रहा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण। इसकी प्रगति को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिए। सभी सीओ भूमि की उपलब्धता पर ध्यान दें। बैठक में डी0आर0डी0ए0 के निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, डीपीआरओ कन्हैया कुमार एवं डी0आर0डी0ए0 के कर्मीगण उपस्थित रहे।