सत्ता के खिलाफ आम जन के साथ खड़ी रही है हिंदी

0
84

-गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों ने की चर्चा
बक्सर खबर। विश्व हिन्दी दिवस के मौके पर रविवार को शहर के पीपी रोड में गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिन्दी के वैश्विक स्वरुप, विषय पर आयोजित परिचर्चा में विमर्श भी हुआ हुआ और कवि सम्मेलन भी। भोजपुरी साहित्य मण्डल एवं गधपूरना पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने की। विषय का प्रवेश कराते हुए साहित्यकार अरुण मोहन भारवि ने कहा कि हिन्दी सदा से ही सत्ता और सियासत के खिलाफ आम जन के साथ खड़ी रही है। इसी कारण लोग इसे खड़ी बोली भी कहते हैं।

मुख्य अतिथि दीपनरायण सिंह ने कहा कि हिन्दी के विकास में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सहित महावीर प्रसाद द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अलावा वैश्विक विस्तार देने में सिनेमा साहित्य का योगदान है। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीभगवान पांडेय ने किया। इस दौरान शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, महेश्वर ओझा, रमेश पाठक रवि, रमाकांत तिवारी, राम विलास मिश्र, दीप नरायण सिंह दीप, ओम प्रकाश केशरी, राजेश महाराज, अभिषेक वर्मा आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here