कुंभ स्पेशल के नाम पर दो ट्रेनों को मिली हरी झंड़ी

0
1115

-पटना कोटा सप्ताह में दो दिन व हरिद्वारा हावड़ा चलेगी रोज
बक्सर खबर। हरिद्वार कुंभ को देखते हुए रेलवे ने तीन ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई है। सूचना के अनुसार 12 जनवरी से 1 मई तक इन ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है। इनमें हावड़ा-देहरादुन (उपासना एक्सप्रेस 02327/28) एवं हावड़ा हरिद्वार ( 02369 /70 ) शामिल हैं। इन्हें कुंभ स्पेशल का नाम दिया गया है। जो प्रतिदिन चला करेंगी। इसके अलावा पटना कोटा (पटना-मथुरा, 03239/40) शामिल है। जो सप्ताह में दो दिन चलेगी।

यह जानकारी हाजीपुर जोन के जन संपर्क अधिकारी ने दी है। सूचना के अनुसार यह ट्रेन अप में सोमवार व शुक्रवार को जाएगी। मंगल व शनिवार को वापसी होगी। बक्सर में अप का समय 13:18 होगा एवं डाउन में 17:02 आगमन दो मिनट बाद प्रस्थान। वहीं उपासना व हावड़ा हरिद्वार का समय एक होगा। यह गाडिय़ां एक दिन के अंतराल पर चलेगी। अर्थात एक गाड़ी जाएगी तो दूसरी वापस आएगी। बक्सर में इनका समय अप में रात 22: 20 व डाउन में 15: 38 होगा। इनमें स्लीपर, एसी स्लीपर व एसी द्वितीय श्रेणी का आरक्षण शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here