डीएम पहुंचे बियाडा कार्यालय, मांगा स्पष्टीकरण

0
626

-जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में गठित की कमेटी
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र बक्सर पहुंचे। वहां चल रे बियाडा आफिस को देख उसमें दाखिल हुए। पूछा दफ्तर कब से चल रहा है। मौजूद पदाधिकारी ने बताया छह माह से। अरे वाह यहां दफ्तर चलता है और जिला प्रशासन को सूचना नहीं। विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कार्यों का निरीक्षण किया।

साथ ही उनके विरूद्ध विभागीय रिपोर्ट भेजने की बात कही। उनके साथ उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर मौजूद थे। वे भी आइएएस पदाधिकारी हैं। जिलाधिकारी के साथ कार्य अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। दोनों पदाधिकारियों ने विभाग की रिपोर्ट तलब की। बताया गया कुल 110 औद्योगिक प्लाट हैं। इनमें से 60 लीज पर हैं। अन्य 50 विभिन्न वाद में उलझे हैं। डीएम ने एसडीओ बक्सर के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया

औद्योगिक इलाके में स्थित बियाडा कार्यालय का भवन

। जो इसकी जांच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौपेंगी। रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई के रूप में जिला नववर्तन कोष से नया क्लस्टर विकसित करने की कार्रवाई की जाएगी। हम आपको यहां बता दें। बियाडा (बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार) का कार्यालय यहां छह माह से नहीं वर्षो से चल रहा है। जो औद्योगिक थाना के भवन के ठीक सामने स्थित था। अब यहां नया भवन बना है। यहां एक दो पदाधिकारी तैनात रहते हैं। विभाग का मुख्यालय यहां नहीं होने की वजह से पदाधिकारियों की आवाजाही यहां कम रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here