बक्सर खबर। बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के विरोध में छात्र एवम युवाओं के द्वारा शहर के सिंडिकेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया। बिहार में लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे। हाथों में पोस्टर पकड़े हुए थे जिसमें लिखा था, खुलेआम घूम रहा हत्यारा, कुछ तो करो नीतीश बेचारा, रूपेश के हत्यारों को गिरफ्तार करो। कार्यक्रम एनएसयूआई के जिला महासचीव विशाल खरवार की अध्यक्षता में किया गया।
राष्ट्रीय संयोजक अनुराग राज त्रिवेदी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तथाकथित सुशासन बाबू का चेहरा बिहार जनता के सामने आ चुका है। पुतला दहन कार्यक्रम में विनय ओझा, राम प्रतिक चौबे, नागेश कुमार उर्फ मोनु चौबे, दीपक राय, विक्की आर्या, रिंकू गिरी, नेहाल जैन,करण रजक, सुनील, विकाश तिवारी रजक, आशुतोष उपाध्याय, अभिषेक पटेल, विकाश तिवारी, शिवम मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, तबरेज अंसारी, गौतम सागर, राजेश राम सहित कई छात्र शामिल हुए।