स्मृति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड के भदवर ग्राम के हनुमान मंदिर परिसर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे की स्मृति में आयोजित था। दीवान सिंह स्मृति विकाश संस्थान कुरुथिया द्वारा लालमुनि चौबे की 84 वीं जयंती मनायी गयी। इसी के उपलक्ष में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सह भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर के जिला संयोजक उदय उज्जैन ने की।
उज्जैन ने अपने सम्बोधन में कहा चौबे जी का राजनीतिक जीवन काफी लम्बा रहा। राजनीति की काली कोठरी से वे बेदाग निकले। इतना ही नहीं 1974 के जेपी आंदोलन में बिहार के पहले विधायक थे जिन्होंने विधानसभा के सदस्य पद को त्याग दिया। आज के नेताओं और युवाओं को चौबे जी के राजनीतिक जीवन से सीख लेने की जरुरत है। दौड़ प्रतियोगिता में 1600 मीटर के दौड़ में रामु कुमार बराढ़ी प्रथम, चन्दन कुमार इटौना टोला द्वितीय, अभिषेक कुमार बरूहा तृतीय, 1200 मीटर के दौड़ में पिंटू कुमार बराढ़ी प्रथम, वचन कुमार भदवर द्वितीय, सोनू गुप्ता कुरुथिया तृतीय रहे।
1000 मीटर के दौड़ में सर्वजीत कुमार कुरुथिया प्रथम, बिट्टू कुमार बराढ़ी द्वितीय, पवन कुमार कुरुथिया तृतीय, 500 मीटर में बिट्टू कुमार भदवर प्रथम, सुशीलकुमार कुरुथिया द्वितीय, चन्द्रविजय कुमार भदवर तृतीय, 200 मीटर की दौड़ में अंकित कुमार भदवर प्रथम ,प्रियरंजन कुरुथिया द्वितीय एवं तुलसी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित अतिथियों ने युवा खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री इंद्रजीत बहादुर सिंह, हरेन्दर चौधरी, ब्रजेश तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, राजू चौधरी, मंजी पासवान, अलगू बाबा , सुरेंद्र सिंह पूर्व मुखिया ,जिउतबंधन तिवारी पूर्व कैप्टेन, राम आशीष तिवारी पूर्व सैनिक , हरेंद्र चौधरी मुखिया प्रतिनिधि भदवर ,जितेंद्र तिवारी ,सुदर्शन चौधरी , गुड्डू राय, जय प्रकाश तिवारी ,अविनाश तिवारी मीडिया प्रभारी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, राजू चौधरी, मलखान सिंह, धनजी तिवारी, सुरेंदर तिवारी, भुवाली पाल,चन्दन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।