-बार-बार नियम तोडऩे वालों के रद्द हो सकते हैं लाइसेंस
-18 को निकाली जाएगी जागरुकता रैली, सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
बक्सर खबर। सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर सोमवार को जिले में अभियान चलाया जाएगा। यह क्रम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा। शनिवार को इसके लिए समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी अमन समीर ने इसकी अध्यक्षता करते हुए कहा कि जागरुकता के साथ विशेष जांच अभियान भी चलेगा। परिवहन विभाग नियम तोडऩे वालों का डाटा बेस तैयार करें। जो लोग बार-बार गलती करते पाएं जाएं। उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाए।
वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, ट्रीपल लोडिंग, हेलमेट लगाने आदि की जांच होगी। यह भी निर्णय लिया गया कि 18 को शहर में जागरुकता रैली निकाली जाएगी। सभी विभाग इस जागरुकता अभियान में हिस्सेदारी करेंगे। परिवहन, मोटर एजेंसी, रेडक्रास, शिक्षण संस्थान, पेट्रोल पंप, पंचायती राज आदि विभागों को इसकी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, परिवहन पदाधिकारी, जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए।